shishu-mandir

पार्टी के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर उपपा ने लिया मजदूरों और बेरोजगारों के हितों के लिए लड़ने का संकल्प

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पार्टी के स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने पर एक बार फिर राज्य में तीसरा सशक्त वि​कल्प बनने और मजदूरों और बेरोजगारों के हितों के लिए लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर पार्टी ने जनगीत नारों के साथ नगर में जलूस निकाला इस अवसर पर चौघानपाटा गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उपपा राज्य में मजदूर, किसानों, बेरोजगारों, व आम जनता के जितों की पैरवी के लिये उठने वाली बुलंद आवाज है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि व पार्टी को सहयोग कर राज्य में विश्वसनीय व मजबूद राजनैतिक विकल्प बनाने में सहयोग करें । उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पूर्व गैससैण में उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी का गठन किया गया था । तब से यह पार्टी लगातार राज्य विरोधी राजनैतिक ताकतों, खनन माफिया शराब माफियाओं को मिल रहे राजनैतिक संरक्षण के खिलाफ निरन्तर संघर्ष में है उनहोंने कहा कि तमाम विपरित परिस्थियों में पार्टी को लगातार मजबूद करने पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों का आभार व्यक्त किया । और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी लगातार जन हित में संघर्ष की आपनी परम्परा को बनाये रखेगी । सभा व जलूस में केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा, रेखा धस्माना, गिरीश काण्डपाल,मनोज पंत, चन्द्रा थापा, एडवोकेट रिनग्धा तिवारी, प्रकाश जोशी, भावना भारती, दीपा नेगी, गोविन्द राम, अनिता बजाज, जन्मंजेय तिवारी, शशि उनियाल, प्रकाश राम, अशोक साह, बसन्त खनी, एडवोकेट बिमला, आदि ने भागीदारी की ।

uppa