नाबालिगों की बरामदी के मामले में बाल कल्याण समिति ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा नियमविरुद्ध बाल संप्रेक्षण गृह भेजी गई बालिका

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

किसने क्या कहा यहां देखें वीडियो

holy-ange-school

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नाबालि बच्चों की बरामदगी बाल कल्याण समिति ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। बाल कल्याण समिति ने कहा कि बच्चों को बिना समिति को विश्वास में लिये आधी रात को नियम विरुद्ध समप्रेक्षण गृह में सुपुर्द किया है। जबकि यह नियमानुसार सही नहीं है। बाल कल्याण समिति की सदस्य नीलिमा भट्ट ने आरोप लगाया हैकि बालिका को पुलिस ने आधी रात को बाल संप्रेक्षण गृह में ले जाया गया जो कि नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस को बाल अधिकारों का पालन भी करना चाहिए। इधर मामले में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि अल्मोड़ा में यह प्रकरण आया है। दोनों नाबालिगों को पुलिस ने बरामद किया है।और नियमानुसार कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि बालकल्याण समिति ने उक्त मामले को लेकर उनसे कोई शिकायत नहीं की है फिर भी वह इस प्रकरण की जांच कराएंगे। मालूम हो ​कि गुरूवार को पुलिस ने अल्मोड़ा में दो नाबालिगों को बरामद किया था और बालिका को बालिका संप्रेक्षण गृह और किशोर को सुधार गृह भेज दिया था। बाल कल्याण समिति की सदस्य नीलिमा भट्ट ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि बालिका को आधी रात को बाल संप्रेक्षण गृह में ले जाया गया जो नियम विरुद्ध है।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp