अभी अभीदेश

पति के अवैध संबधों से दुखी पत्नी ने कर दी पति की हत्या

news

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

राजस्थान के झुंझूनू अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने पति की हत्या कर दी। हत्या का कारण पति के अवैध संबंध था। पत्नी पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते गुस्से में थी। जिस कारण घर में आए दिन लड़ाई—झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर शनिवार को भी दोनो के बीच खूब मारपीट हुई और गुस्से में पत्नी ने पति के सिर में बैट से मार,बैट से चोट लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई।


थानाधिकारी राममनोहर ठोलीय ने बताया की रामगढ़ निवासी बंटी वाल्मिकी उम्र 42 वर्ष सफाई कर्मचारी था और किराए के मकान पर रहता था। शनिवार को वह घर पर फोन में किसी अन्य महिला से बातें कर रहा था। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया इस बीच गुस्से में आकर पत्नी ने पति के सिर पर बैट से वार किया। बैट के वार से पति बेसुध अवस्था में चला गया और उसकी मौत हो गई।


डीएसपी रोहिताश देवंदा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बंटी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मामले में बंटी के चचरे भाई ने भाभी के खिलाफ उसके चचेरे भाई बंटी ​की हत्या की शिकायत दी है।

यह भी पढ़े   पत्नियों से मारपीट और सरेआम उत्पात मचाया, चार लोग गिरफ्तार

Related posts

अल्मोड़ा: न्यायालय के आदेश पर प्रधान पद ​के लिए हुई दोबारा मतगणना, इस प्रत्याशी के पक्ष में आया फैसला

UTTRA NEWS DESK

Earthquake Update— डीडीहाट का घनघोरा ग्राम पंचायत था भूकंप का अभिकेन्द्र

Newsdesk Uttranews

नैनीताल :: यहां 4 दुपहिया वाहनों में अचानक लगी आग, पास में ही पार्किंग में खड़े थे कई वाहन

Newsdesk Uttranews