UKSSSC ने इन पदों पर मांगें आवेदन , अंतिम तिथि नजदीक जल्द करे अप्लाई

UKSSSC ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे थे। अब आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें।…

n57710204617061100533042871d974f9dd0a7015a6352eea255290299bf56c1457567f8d8bb4282129e626

UKSSSC ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे थे। अब आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। भर्ती में 136 अलग अलग पदो पर आवेदन मांगे है।

जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नही किया है , वह 30 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकतें हैं। अभर्थी UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sss.uk. gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है।

पशुधन प्रसार अधिकारी 120 पद, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी ( रसायन विज्ञान) के 3 पद , अधिदर्शन के 10, निरीक्षक रेशम के 3 पदो पर आवेद मांगें है। आयोग की वेबसाइट के अनुसार 1 फरवरी से 3 फरवरी तक आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।