shishu-mandir

यूसीडीएफ पर सरकार के नियम विरुद्ध दखल का इंटक करेगी विरोध

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

 
अल्मोड़ा:- भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने यूसीडीएफ जैसी निर्वाचित संस्था पर सरकार के नियम विरुद्ध हस्तक्षेप की कड़ी निंदा की है | इंटक के अध्यक्ष दीपक मेहता ने कहा कि यूडीडीएफ में जो तानाशाही सहकारिता  मंत्री धन सिंह रावत  की चल रही है उससे एक महिला का अपमान ही नही बल्कि प्रधानमंत्री जी के निश्चय बेटी पढ़ाओ  बचाओ के नारे की भी पोल खुलती है। बेलगाम मंत्री अपनी मनमानी यूसीडीएफ में चालाना चाहते है । लगता है उनके निजी स्वार्थों की पूर्ति जब नही हुई व एक महिला अध्यक्ष ने जब अनैतिक मांगो को मानने से इनकार कर दिया तब से उनके ही बोर्ड को भंग करने की साजिश की जा रही है |उन्होंने कहा कि महिला अध्यक्ष रेखा बिष्ट जो अभी राज्य दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ की अध्यक्षा है वो एक चुनाव की प्रकिया से चुनकर आयी है। लेकिन उनके लिये ऐसा अन्याय महिला सम्मान व उनकी मानसिकता का परिचय देता है। चुनी हुई स्वायत्त संस्था को कुचल कर अपनी मनमानी करना ये भाजपा सरकार की फितरत बन गयी है। इंटक कांग्रेस इसका पूर्ण विरोध करती है व उस महिला से सम्मान व लोकतांत्रिक प्रकिया को बचाने के लिये हमेशा तत्पर रहेगी |

new-modern
gyan-vigyan