shishu-mandir

कोसी नदी बचाने के लिए छात्र छात्राओं के बीच चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान, स्याही देवी विकास समिति की ओर से चलाया जा रहा है कार्यक्रम 600 परिवारों तक पहुंची समिति

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
gp1
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत स्याही देवी रिचार्ज जोन के चतुर्दिक स्थित विद्यालयों के छात्र छात्राओं तथा महिलाओं को कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान से जोड़ने हेतु उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, देहरादून तथा स्याही देवी विकास समिति, शीतलाखेत के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। प्रथम चरण में राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार तथा पंडित गोवर्धन शर्मा इंटर कालेज ज्योली में “कोसी नदी पुनर्जीवन में वनों की भूमिका “विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा “कोसी नदी पुनर्जीवन क्यों और कैसे” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।लगभग 600 बच्चों और अध्यापकों के माध्यम से 600 परिवारों तक उपरोक्त विषयक पंपलेट भी वितरित किए गए।

gp2

विभिन्न जागरुकता की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर स्याहीदेवी विकास समिति से गजेन्द्र पाठक, रमेश भंडारी,कुबेर कुमार, आनंद परिहार,राजेश कुमार जोशी,प्रशांत लोहनी,कैलाश चंद्र जोशी, प्रकाश चन्द्र , सुशील चन्द्र, महेन्द्र प्रताप,आशा नयाल, पूजा बिष्ट,संदीप शर्मा, मनोज कुमार,पूजा जांगी,अनिल कुमार,खीम सिंह,गणेश सिंह, प्रकाश गिरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस मौके पर हुई भाषण प्रतियोगिता में हिमांशु परिहार प्रथम,अनुज कांडपाल द्वितीय, प्रियंका तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में नीलम भंडारी प्रथम,मनीषा बिष्ट द्वितीय, प्रियंका पाठक तृतीय स्थान पर रही।

gp3