देहरादून से मसूरी की ओर जाने वाले रास्ते पर रविवार को एक बहुत ही दुखद हादसा हो गया है। मैगी प्वाइंट के पास दो युवक कार से मसूरी की सैर को निकले थे। लेकिन उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है।
एसडीआरएफ को जैसे ही सूचना मिली कि एक कार नंबर बीआर 06डीएच 3402 खाई में गिर गई है। तुरंत रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया है। पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची है। राहत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।
टीम ने काफी मेहनत के बाद दोनों घायलों को खाई से निकाला है। घायल युवकों की पहचान अनुराग चौधरी उम्र अट्ठाईस साल जो देहरादून के आमवाला पॉलिटेक्निक कॉलेज इलाके के रहने वाले हैं। और नैतिक सिंह उम्र सत्ताईस साल जो इंद्रेश बिहार ग्रेटर नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों को स्ट्रेचर पर लादकर खाई से ऊपर लाया गया है।
घटना के बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद टीम ने बताया कि खाई काफी गहरी थी और रास्ता मुश्किल होने के बावजूद रेस्क्यू पूरी मुस्तैदी से किया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा है। फिलहाल दोनों युवकों की हालत पर डॉक्टरी निगरानी रखी जा रही है।