इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की नई ज़िंदगी की शुरुआत मेघालय की वादियों से हुई थी। दोनों हनीमून मनाने वहां पहुंचे थे। लेकिन ये सफर खुशियों से ज्यादा एक खौफनाक मोड़ ले गया। जहां राजा की दर्दनाक मौत हो गई और सोनम का अब तक कोई पता नहीं चला है। ये मामला अब एक सीधा-सपाट प्रेम और सैर का किस्सा नहीं रह गया है बल्कि एक गंभीर आपराधिक मामले में तब्दील हो चुका है। पुलिस लगातार जांच में जुटी है और जो सुराग अब तक सामने आए हैं वो हैरान कर देने वाले हैं। राजा और सोनम ने आखिरी बार दोपहर करीब एक बजकर पंद्रह मिनट पर अपने परिजनों से फोन पर बात की थी। लेकिन उसके बाद से दोनों लापता हो गए। जांच में पुलिस को उनकी स्कूटी पर लगे जीपीएस से जो जानकारी मिली वो काफी चौंकाने वाली थी। जीपीएस के मुताबिक दोपहर ठीक दो बजे स्कूटी की रफ्तार अचानक रुक गई और उसी वक्त से कपल का फोन भी बंद हो गया। पुलिस को शक है कि इसी वक्त किसी सुनसान इलाके में दोनों को निशाना बनाया गया।
शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि दो से ढाई बजे के बीच कपल पर हमला हुआ। आशंका है कि बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर राजा की हत्या कर दी गई। वहीं सोनम को जबरन उठा लिया गया। इस केस में अब तक कोई फिरौती की मांग नहीं आई है जिससे ये मामला और भी पेचीदा हो गया है। पुलिस अब इसे मानव तस्करी से भी जोड़कर देख रही है। यहां तक कि शक बांग्लादेशी गैंग तक जा पहुंचा है जो इस इलाके में पहले भी सक्रिय रहे हैं। राजा का शव मेघालय के सोहरा क्षेत्र की एक खाई से बरामद किया गया। उसके शरीर पर गहरी चोटों के कई निशान थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को इंदौर लाया गया और भारी भीड़ की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। राजा के परिवार का अब एक ही कहना है कि मामले की जांच सीबीआई से हो ताकि सच्चाई सामने आ सके और जो भी इसके पीछे है उसे सजा मिल सके।
मामले को और उलझा रहा है वो कैफे जो उसी जगह के पास है जहां स्कूटी मिली थी। रिपोर्ट में सामने आया है कि उस कैफे का मालिक भी पिछले कुछ दिनों से गायब है। कुछ लोगों का कहना है कि कपल की उस कैफे के स्टाफ से किसी बात पर बहस भी हुई थी। कहा जा रहा है कि विवाद कॉफी के स्वाद को लेकर हुआ था लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई ठोस बयान नहीं दिया है। जहां यह घटना हुई वह इलाका पहले से ही बदनाम है। खासतौर पर विदेशी सैलानियों के साथ पहले भी आपराधिक घटनाएं यहां हो चुकी हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है लेकिन न तो सोनम का कोई पता चल पाया है और न ही यह साफ हो पाया है कि राजा की मौत के पीछे असली वजह क्या थी। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और इस घटना ने हर उस जोड़े को डरा दिया है जो यहां सैर-सपाटे की सोच रहा था।