गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे में दिल्ली के दो छात्रों की हुई मौत, तीन घायल, जाने इस हादसे की बड़ी वजह

गुरुग्राम में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई जब कि तीन अभी भी घायल है। तीनों छात्र…

Two students from Delhi died and three were injured in a road accident in Gurugram, know the main reason behind this accident

गुरुग्राम में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई जब कि तीन अभी भी घायल है। तीनों छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में जा रहे थे। सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर के पास हुए हादसे में एक कार 12 फुट उछल कर गोल चक्कर के पिलर से टकरा गई।

इसके बाद दूसरी गाड़ी बाइक पर जा गिरी इस दौरान हाइवे पर एक लंबा जाम लग गया। मृतकों की पहचान दिल्ली के घिटोरनी के नाथूपुर निवासी अक्षित (18) और दक्ष (19) के तौर पर हुई है। अक्षित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी और दक्ष केआर मंगलम यूनिवर्सिटी का छात्र था।

तीसरा घायल छात्र भी केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है अब मृतको की शिनाख्त के बाद परिजनों तथा विश्वविद्यालय प्रबंधकों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकाले हैं पुलिस का कहना है कि गुरुग्राम की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र अक्षत दक्ष और ध्रुव सोमवार को पढ़ने जा रहे थे

उनकी कार सोहना एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर गांव अलीपुर के पास बॉम्बे गोल चक्र पर पहुंची तो संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 12 फुट तक उछल कर पिलर से जा टकराई। इसके बाद कार वहां से गुजर रही एक दूसरी कार व बाइक के ऊपर जा गिरी।

गाड़ी की छत फ्लाई ओवर के नीचे के हिस्से से भी टकराई है। हादसे में तीसरा छात्र दक्ष और दूसरी कार के ड्राइवर मोहित निवासी सोहना और एक बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।