अल्मोड़ा के युवक समेत दो की शादी में जाते वक्त दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई

Advertisements Advertisements नैनीताल रोड पालीशीट के पास बाइक हादसा हुआ जिसमें रिसॉर्ट का शेफ और एक युवक की मौत हो गई थी। दोनों काठगोदाम में…

Screenshot 20250529 084031 Google
Advertisements
Advertisements

नैनीताल रोड पालीशीट के पास बाइक हादसा हुआ जिसमें रिसॉर्ट का शेफ और एक युवक की मौत हो गई थी। दोनों काठगोदाम में शादी में शामिल होने जा रहे थे। बाइक तेज रफ्तार में थी, जो अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

रोहित कुमार, उम्र 25 साल, ग्राम रामपुर पाटकोट का रहने वाला था, और विवेक आर्या, 19 साल, जो अल्मोड़ा के ग्राम रतखाल का था, दोनों रिसॉर्ट में काम करते थे। रोहित शेफ था और विवेक उसी रिसॉर्ट का कर्मचारी था। दोनों मंगलवार रात काठगोदाम में शादी में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे।

पालीशीट के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।

पिछले एक महीने में नैनीताल रोड पर फिर एक हादसा हुआ था, वहां भी बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई थी।