
must read it
धारचूला कोतवाली क्षेत्र के आर्मी तिराहे के पास बुधवार को बलुआकोट की ओर से चैकिंग के दौरान आरोपी प्रेम सिंह ठेकरे पुत्र रुद्र सिंह ठेकरे निवासी दार्चुला नेपाल को 4.522 किग्रा तथा पदम सिंह ठेकरे पुत्र काशी सिंह ठेकरे को 3.158 किग्रा कुल 7 किलो 680 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की कीमत 7 लाख 68 हजार रुपये बताई जा रही है.
