shishu-mandir

ट्विटर के तेवर पड़े ढीले

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

aa6d2a5d7c97a6c9a76abdf13c086647

new-modern
gyan-vigyan

नई दिल्ली. सोशल मीडिया कंपनी ने बुधवार को सरकार को पत्र लिखकर कहा कि वह नोडल संपर्क अधिकारी और स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कर चुका है और एक सप्ताह में मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीसीओ) को भी तैनात कर दिया जाएगा। 

saraswati-bal-vidya-niketan

नए आईटी नियमों पर बेहद खींचातानी के बाद केंद्र सरकार ने 5 जून को ट्विटर को निर्णायक नोटिस दिया था। इस नोटिस में ट्विटर से सभी इंटरमीडियरी दर्जा वापस लेने की चेतावनी दी गई थी।

इस नोटिस का जवाब देते हुए ट्विटर ने कहा कि वह नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के वैश्विक प्रभाव के चलते वह इनके अनुपालन में असमर्थ रहा है।

ट्विटर ने कहा, हम मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति को अंतिम देने की स्थिति में हैं और अगले कुछ दिन में सरकार को अतिरिक्त जानकारी मुहैया कराने की हमारी योजना है। हम हफ्ते भर में ऐसा कर सकते हैं। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने सरकार को दिशानिर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है। हम भारत सरकार के साथ सकारात्मक संवाद जारी रखेंगे। 

बता दें कि पिछले महीने 25 मई से अमल में आ गए नए दिशानिर्देश लागू करने पर फेसबुक और गूगल की तरफ से हामी भर दी गई थी, लेकिन ट्विटर इनका पालन करने में हीलाहवाली कर रहा था और उसने इन्हें अदालत में भी चुनौती दी थी।