टीवी इंडस्ट्री से एक और बेहद दुखद खबर सामने आई है। ससुराल सिमर का में लीड किरदार निभा चुकीं दीपिका कक्कड़ अब स्टेज टू लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। इससे पहले उनके लिवर में ट्यूमर होने की बात सामने आई थी। लेकिन अब खुद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपने चाहने वालों को बताया है कि उन्हें लिवर कैंसर है और वो भी स्टेज टू का।
इस खबर के आने के बाद उनके फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के भी कई लोग हैरान हैं। दीपिका ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया वो बहुत ही भावुक कर देने वाला है। उन्होंने साफ कहा कि पिछला कुछ समय उनके और उनके परिवार के लिए बहुत ही भारी रहा है। पेट में दर्द के बाद जब अस्पताल में जांच हुई तो पहले ट्यूमर का पता चला और फिर ये मालूम पड़ा कि वो ट्यूमर कैंसर का है। जांच में सामने आया कि वो स्टेज टू का है।
दीपिका ने ये भी कहा कि ये वक्त उनके लिए सबसे मुश्किल भरे दिनों में से एक है। लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने लिखा है कि वो पूरी तरह से मजबूत हैं और इस बीमारी का डटकर सामना करेंगी। उनके मुताबिक उनका परिवार उनके साथ खड़ा है और उन्हें अपने फैंस की दुआओं की बहुत जरूरत है। उन्होंने दिल से अपील की है कि लोग उनके लिए प्रार्थना करें ताकि वो जल्द से जल्द इस बीमारी से बाहर आ सकें।
इस पोस्ट के बाद दीपिका के लिए सोशल मीडिया पर ढेर सारी दुआएं और शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं। कई कलाकारों ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। गौर करने वाली बात ये भी है कि हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर पाया गया है और डॉक्टर्स ने सर्जरी की बात कही है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सर्जरी कब होगी।
फिलहाल दीपिका का ये खुलासा सामने आने के बाद उनके चाहने वालों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। हर कोई यही दुआ कर रहा है कि दीपिका जल्द से जल्द ठीक होकर फिर से उसी मुस्कान के साथ सबके सामने आएं।