अल्मोड़ा में गोविंद बल्लभ पंत को 64वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, देश के निर्माण में उनके योगदान को किया गया याद

अल्मोड़ा, 7 मार्च 2025:भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 64वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंत पार्क, प्रधान डाकघर के पास एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित…

**Tributes Paid to Govind Ballabh Pant on His 64th Death Anniversary in Almora**

अल्मोड़ा, 7 मार्च 2025:
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 64वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंत पार्क, प्रधान डाकघर के पास एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिवस आयोजन समिति, नगर निगम के मेयर अजय वर्मा सहित कई व्यक्तियों ने पंडित गोंविद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


🔹 अल्मोड़ा के लोगों को पंडित जी पर गर्व
सभा में वक्ताओं ने कहा कि पंडित जी के विचार और उनकी नीतियां आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने भारत की राजनीति और समाज को एक नई दिशा दी और अल्मोड़ा समेत समस्त उत्तराखंड और देशवासियों को उन पर गर्व है।


🔹 पंडित गोविंद बल्लभ पंत: स्वतंत्रता संग्राम से राष्ट्र निर्माण तक
पंडित गोविंद बल्लभ पंत एक महान स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनेता और भारत के सशक्त राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद भी उनके नेतृत्व कौशल से देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला।


🔹 कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर निगम अल्मोड़ा के माननीय अजय वर्मा, समिति अध्यक्ष गिरीश शर्मा, संयोजक विनोद पांडे, सचिव हेम चंद्र जोशी, संरक्षक प्रदीप गुरुरानी, हर्ष वर्धन चौधरी, कमल कुमार बिष्ट, मोहन चंद्र कांडपाल, हिमांशु तिवारी, प्रकाश जोशी (निवर्तमान अध्यक्ष) आदि लोग मौजूद रहे।