“ईद का इंतजार मुस्लिम करते हैं, होली का हिंदू” – संभल में शांति समिति की बैठक में सीओ की अपील

संभल कोतवाली में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीओ अनुज चौधरी ने होली और शुक्रवार की तुलना करते हुए कहा…

"Muslims wait for Eid, Hindus for Holi" – CO's appeal in the peace committee meeting in Sambhal

संभल कोतवाली में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीओ अनुज चौधरी ने होली और शुक्रवार की तुलना करते हुए कहा कि साल में 52 शुक्रवार आते हैं, लेकिन होली केवल एक बार आती है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी मुस्लिम को होली के रंगों से परहेज है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए और यदि कोई गलती से रंग लगा दे, तो इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए।

बैठक में दोनों समुदायों के नेताओं ने भाग लिया और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार मुस्लिम समुदाय ईद का इंतजार करता है, वैसे ही हिंदू समाज होली का बेसब्री से इंतजार करता है। उन्होंने हिंदुओं से अनुरोध किया कि वे किसी ऐसे व्यक्ति पर रंग न डालें, जो इस पर आपत्ति करता हो। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई उपद्रवी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अनुज चौधरी पहले भी चर्चा में रहे हैं। शाही मस्जिद में हुई झड़प के बाद से वे लगातार सुर्खियों में हैं, और उन्हें वर्दी में भगवान हनुमान की गदा लेकर धार्मिक जुलूस का नेतृत्व करते हुए भी देखा गया था। इसके अलावा, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश के लिए कई मेडल जीते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान से उनकी बहस भी काफी चर्चा में रही थी। संभल हिंसा के बाद उन्होंने यह बयान दिया था कि पुलिसकर्मियों को भी आत्मरक्षा का अधिकार है और वे सिर्फ मरने के लिए पुलिस बल में भर्ती नहीं हुए हैं।