श्रद्धांजलि— देघाट शहीदों का किया गया भावपूर्ण स्मरण, अनेक लोगों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
bhikiyasen
Screenshot-5

holy-ange-school

भिकियासैंण सहयोगी।देघाट शहीद दिवस के मौके पर स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद  हीरामणी व हरिकृष्ण को सांसद अजय टम्टा,विधायक सुरेंद्र जीना सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया।इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के आश्रितों को सम्मानित किया गया।
सोमवार को देघाट के शहीदो को  श्रद्धाजंलि देते हुये क्षेत्रीय सांसद व पूर्व कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने ‌‌‌‌‌‌कहा देघाट क्षेत्र का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा है स्वतंत्रता सेनानी हरिकृष्ण उप्रेती और हीरामणि बडौला ने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में भागीदारी कर 19 अगस्त को अपनी शहादत दी है उनके सपनों को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए कहा देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले देघाट क्षेत्र  के स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आजादी के इतिहास में सदैव के लिए अमिट हो गया है जिन सपनों को उन्होंने देखा था उनको पूरा किया जा रहा है आज भी देश के लिए शहीद होने वाले जांबांजों के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है भारत को विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दमदार तरीके से नये रुप में  स्थापित किया है।प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी अभयप्रतापसिंह ने शहीद स्मारक पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp