ट्रेन की रफ्तार और झपकी ने ली जान, दरवाजे से नीचे गिरते ही मौत

Advertisements Advertisements संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से पानीपत की तरफ जा रहे एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है…

n66655735317486959997900452a1f15303f881b0aaba331de49b2c35931ef47ae2e3d2435924af27fd425d
Advertisements
Advertisements

संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से पानीपत की तरफ जा रहे एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने फूफेरे भाई के साथ यात्रा कर रहा था। सफर के दौरान वह दरवाजे के पास बैठा हुआ था। अचानक झपकी लग गई। ट्रेन बलरई और भदान स्टेशन के बीच से गुजर रही थी। उसी वक्त वह युवक नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक का नाम उपेंद्र कुमार था। वह बिहार के मनेर थाना क्षेत्र के मनेर बालूपुर गांव का रहने वाला था। वह अपने फूफेरे भाई मोनू कुमार के साथ ट्रेन संख्या 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। दोनों राजेंद्रनगर से पानीपत के लिए निकले थे। नई दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से आगे जाना था।

यह हादसा सुबह करीब छह बजकर तीस मिनट पर उस वक्त हुआ जब ट्रेन इटावा रेलखंड के बलरई और भदान स्टेशन के बीच से गुजर रही थी। भाई को ट्रेन से गिरता देख मोनू घबरा गया। उसने तुरंत ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोक दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही ट्रेन के चालक ने टूंडला मुख्य नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। उसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेजा है।

थाना नगला खंगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। मोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई उपेंद्र ट्रेन के दरवाजे के पास बैठा था। उसे झपकी लग गई और अचानक वह नीचे गिर पड़ा। हादसा इतना तेज था कि उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।