shishu-mandir

पारम्परिक उत्थान समिति ने जरूरतमंदों को कम्बल बांटे

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। उत्तराखंड पारम्परिक उत्थान समिति ने इफ्को नई दिल्ली के सहयोग से बृहस्पतिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जरूरतों को कम्बल वितरित किए।
जिला मुख्यालय स्थित होटल श्रेष्ठ में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति जिलाधिकारी रीना जोशी थीं और अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने की, जिन्होंने इस तरह के प्रयास की सराहना करते हुए इनमें और वृद्धि की जरूरत पर जोर दिया।

new-modern
gyan-vigyan

विशिष्ट अथिति पद्मश्री बसंती देवी, तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित मंजू बाला जोशी, समिति की निदेशक विद्या सिंह रहीं। विशेष उपस्थिति ओहो रेडियो के संचालक देहरादून से आरजे काव्य की थी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष राम सिंह ने इफ्को के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में व्यापारी नेता शमशेर महर, बरेली से आए डॉ आयुष गर्ग, यूकेडी नेता चंद्रशेखर कापड़ी, केदार सेठी, विप्लव भट्ट, जनार्दन उप्रेती, किशोर पंत, ललित शौर्य, बसंत भट्ट समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।