एनडी के निधन पर प्रदेश में शोक की लहर, शासन ने घोषित किया तीन दिन का राजकीय शोक

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा महोत्सव की तिथि या कार्यक्रम  हो सकती है प्रभावित

Screenshot-5

IMG 20181018 WA0064

holy-ange-school

डेस्क:- वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन की खबर से प्रदेश में शोक की लहर है| शासन की ओर से राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है| तीन दिन तक राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा और प्रदेश भर में राजकीय मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होंगे| शासन की ओर से आदेश जारी होने के बाद 20 अक्टूबर से अल्मोड़ा में प्रस्तावित अल्मोड़ा महोत्सव की तिथि भी परिवर्तित हो सकती है या पहले दिन रंगारंग कार्यक्रम स्थगित किए जा सकते हैं| अल्मोड़ा महोत्सव 20 अक्टूबर से होना है यह तिथि ऱाजकीय शोक का तीसरा दिवस है| जिसका उद्घाटन सीएम को करना है|

Joinsub_watsapp