देहरादून जिले के तहसील क्षेत्र के भूठ गांव तीन युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पाए गए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। मौके पर पहुंचे
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था।
नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश (35) और संजय (28), पुत्र केवलराम, निवासी डिरनाड़, अपने साथी संदीप (25) निवासी पट्यूड़ के साथ भूठ गांव के जूनियर हाईस्कूल के पुराने भवन में रह रहे थे। तीनों मृतक राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते थे। रविवार सुबह काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और वह बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों को शक हुआ।
जिस पर ग्रामीण स्कूल भवन के पास पहुंचे और वहां जाकर देखा तो उन्हें रसोई गैस की तेज बदबू आई। जब ग्रामीणों ने बार-बार आवाज दी और दरवाजा खोलने को बोला लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर तीनों युवक बेसुध पड़े हुए थे। कमरे की एकमात्र खिड़की अंदर से बंद थी और पास में रखा सिलेंडर गैस लीक कर रहा था। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी भेजे गए हैं। प्रथमदृष्टया मौत का कारण गैस लीक होने से दम घुटना माना जा रहा है।
इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत की खबर से ग्रामीणों में मातम छा गया। बुजुर्ग मां-बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि अब उनके सामने दो बहुओं और चार छोटे बच्चों का सहारा बनने की चुनौती खड़ी हो गई है।
डिरनाड़ निवासी केवलराम के बेटे प्रकाश और संजय ही परिवार के इकलौते कमाने वाले बेटे थे। दोनों ही राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार और माता-पिता का भरण-पोषण कर रहे थे। बीते दिनों से वे भूठ गांव में एक मकान के निर्माण कार्य में लगे हुए थे और अपने साथी संदीप के साथ पुराने स्कूल भवन में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात भोजन बनाने के वह स्विच बंद करना भूल गए, जिससे पूरी रात गैस रिसती रही और तीनों की दम घुट गया जिससे उनकी मौत हो गई। संजय के तीन साल का बेटा और दो महीने की बेटी है, जबकि प्रकाश के सात और चार साल के दो बेटे हैं। मासूम बच्चों को अभी तक समझ भी नहीं है कि उनके पिता अब कभी वापस नहीं आएंगे। स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य हरपाल चौहान के मुताबिक परिवार में दोनों भाइयों के अलावा कमाने वाला कोई नहीं था, जिससे स्थिति और भी दयनीय हो गई है।
