shishu-mandir

विवेकानन्द इंटर कालेज अल्मोड़ा के तीन पूर्व छात्रों ने किया स्कूल और जिले का नाम रोशन

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। विवेकानन्द इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में बुधवार को आयोजित हुए एक सम्मान समारोह में विद्यालय के तीन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। बताया गया कि पूर्व छात्र रहे बख्शीखोला निवासी कान्हा जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा पास कर देश भर में 16वाँ स्थान प्राप्त किया है। वहीं पूर्व छात्र दीपाकोट, चौखुटिया निवासी गालब जोशी व गणाई गंगोली निवासी पार्थ जोशी हाल निवासी कपीना अल्मोड़ा ने JAM ( Joint Admission Test for masters ) की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर देश भर में क्रमशः 52 वाँ व 87 वीं रैंक प्राप्त कर IIT हेतु चयनित हो गए है। गालब अब देश की नामी इंजीनियरिंग संस्थान IIT Kanpur व पार्थ जोशी IIT Delhi से physics से Msc करेंगे।

new-modern
gyan-vigyan

बताया गया कि गालब व पार्थ इससे पूर्व भी विवेकानन्द इण्टर कोलेज रानीधारा से पढ़ते हुए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश वरीयता सूची में क्रमशः 6 वीं व 13वीं रैंक प्राप्त कर सुर्खिया बटोर चुके है। पूर्व छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने खुशी का माहौल है।