खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। विदेशी मित्र बनकर एक महिला से हजारों रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस ने ठगी हुई धनराशि उसके खाते में वापस दिला दी।
विगत 18 जनवरी को एक महिला ने साइबर सेल पिथौरागढ़ को एक तहरीर दी। बताया कि कुछ महीने पहले किसी महिला ने विदेशी मित्र बनकर एक पार्सल भेजने की बात कही, जिसमें महंगे गिफ्ट, विदेशी मुद्रा तथा किताबें शामिल होने की बात शामिल थी। इसके बाद इस पार्सल को भेजने के नाम पर महिला से 45 हजार रु की धोखाधड़ी कर ली।
थाना जाजरदेवल में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक झूलाघाट पीसी जोशी ने शुरू की। जांच में प्रकाश में आयी एक महिला को पुलिस व एसओजी टीम ने साइबर सेल की मदद से बीते 19 जून को मेघालय से गिरफ्तार कर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस दिया था। आखिर पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी महिला ने पीड़िता की सम्पूर्ण धनराशि उसके खाते में वापस लौटा दी।