अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो अब आप राइट्स में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाना होगा।
राइट्स की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी भर्ती के लिए 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने वालों उम्मीदवारों के पास नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता होनी चाहिए। इसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है यानी आपकी उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट मिलेगी।
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इंजीनियर पद के लिए इंटरव्यू होगा। सैलरी की बात करें तो 13 हजार 802 रुपये से लेकर 14 हजार 643 रुपये उम्मीदवार को मिलेंगे।