एटा में भर्ती परीक्षा सॉल्वर के जरिए पास करने के बाद युवक न्याय विभाग में अर्दली की नौकरी करने पहुंचा था लेकिन जब गड़बड़ी पकड़ी गई तो उसे कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
सॉल्वर को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट की ओर से न्याय विभाग में अर्दली पद पर भर्ती परीक्षा की गई थी।
इसकी परीक्षा को पास करने के बाद रवजोत सिंह निवासी मलपुरा आगरा शुक्रवार को न्यायालय के सेंट्रल हॉल में आया और ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए अपने कागज दिखाए। दस्तावेज और नियुक्ति पत्र में फोटो अलग-अलग पाए जाने पर पुलिस ने युवक को बुलाकर जांच कराई।
पूछताछ में रवजोत सिंह ने बताया कि सॉल्वर को बैठाकर फर्जी तरीके से परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह अर्दली के पद पर भर्ती हो गया तो शुक्रवार को ड्यूटी ज्वाॅइन करने के लिए न्यायालय पहुंचा था।
आरोपी के खिलाफ केंद्रीय नाजिर जिला न्यायालय आसिफ बेग ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूछताछ में सॉल्वर मनोज कुमार उर्फ आदित्य निवासी कालिंदी विहार टेड़ी बगिया का नाम भी सामने आया है। उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।