मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शॉप के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा हुआ था जहां लड़कियां कपड़े बदलती थी।
इन लड़कियों का वीडियो बनाया जाता था जिसके बाद दुकान के मालिक और नौकर मिलकर सभी को ब्लैकमेल करते थे।
अब यह पूरा कांड सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़कियों के कपड़े बदलने के दौरान चेंजिंग रूम में घुसकर गलत हरकत भी करते थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला देवलौंद थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव का है जहां महिलाओं की निजता को ठेस पहुंचाने वाली हरकत की गई। नारायण गुप्ता नाम का व्यक्ति इस दुकान का संचालन करता था जिसमें नाबालिक बच्चा भी सहयोग करता था आप है कि इन दोनों ने मिलकर दुकान के चेंजिंग रूम में एक हिडन कैमरा लगाया था और कई महिलाओं की कपड़े बदलते हुए वीडियो भी ली थी और फिर उसे वायरल भी कर देते थे।
इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि युवतियों के कपड़े बदलने के दौरान वह चेंजिंग रूम में पहुंच गया था। साथ ही उनके साथ अश्लील हरकत भी कर रहा था।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि कई महिलाओं की वीडियो उनकी जानकारी व अनुमति के बिना रिकॉर्ड किए गए हैं और सोशल मीडिया पर उसे वायरल भी किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354C (निगरानी रखना), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) तथा आईटी एक्ट की धारा 66E और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा, एक कपड़ा व्यापारी के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने की सूचना पर दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।