तीन दिवसीय बग्वाई कौतिक (बग्वाई मेले) का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

Newsdesk Uttranews
4 Min Read
Screenshot-5

बग्वालीपोखर। यहाँ लगने वाले तीन दिवसीय बग्वाई कौतिक का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सामपन हो गया। दो दिन तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तीसरे दिन मीना बाज़ार की धूम रही। दूसरे दिन की शाम सात बजे से लोक संध्या कार्यक्रमों की अंतर्गत देवेंद्र भट्ट के निर्देशन में विहान सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था अल्मोड़ा, लोक गायक गोपाल चम्याल के निर्देशन में देवभूमि माँ शारदे लोक कला केंद्र अल्मोड़ा, लोक कलाकार गोकुल बिष्ट के निर्देशन में हिमालयन लोक कला केंद्र अल्मोड़ा की टीमों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

देर रात तक चले कार्यक्रम में स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपुत्र रमेश बाबू गोस्वामी ने ‘गोपुली सटकै लिगो चोरा’, ‘अलबेरै बिखोती मेरी दुर्गा हरै गे’ जैसे गीतों से मन मोह लिया। सिंगर विनोद आर्या ने ‘प्रीति बग्वाई पोखरा’ गीत गाकर बग्वालीपोखर में हलचल मचा दी। लोक गायक अमित बाबू गोस्वामी ने ‘जय मैय्या दुर्गा भवानी’ व कैले बजै मुरली’ गीत गाकर स्व गोपाल बाबू गोस्वामी की यादें ताजा कर दी। गायक किशोर राधे व अमित बिधुड़ी, कल्याण बोरा, शिरोमणि मतरौजी, संजय पथनी, लोक गायिका कविता मेहरा, रुचि आर्या, शालिनी आर्या ने भी लोक संध्या कार्यक्रम में समा बांध दिया।

कार्यक्रम में लोक गायक रमेश बाबू इससे पूर्व लोक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्वं विधायक मदन सिंह बिष्ट ने लोक संस्कृति के बारे में उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक संध्या जैसे कार्यक्रमों में ही लोक संस्कृति की विविधता देखने को मिलती है। वहीं पलायन आयोग के सदस्य अनिल शाही ने कहा कि बग्वाई मेला समिति ने बेहतरीन आयोजन कर कार्यक्रम से समा बांध दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ रामलीला निर्देशक मनोहर भंडारी ने मेले की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए चपड़ा बग्वाव से लेकर बग्वाई कौतिक तक की यात्रा का जानकारी सांझा की। लोक संध्या कार्यक्रम पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट व अनिल शाही के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें लोक प्रकृति संस्था की भी अहम भूमिका रही।

मेले में मेला समिति के अध्यक्ष सु. मेजर हरीश भंडारी, सचिव प्रमोद जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद अधिकारी, उपाध्यक्ष रमेश नेगी, सांस्कृतिक सचिव डॉ दीपक मेहता, पोखरम के निदेशक त्रिभुवन बिष्ट, डॉ. संतोश बिष्ट, गिरीश चौधरी, खेम कठायत, जीवन अधिकारी, मोहन सिंह भण्डारी, अजय नेगी, बलवीर भंडारी, अर्जुन बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, शिवदत्त पांडे, विमल बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, विनोद थापा, नवीन सिंह, मोहन भंडारी, अनीस सिद्दीकी, तेजस ग्रुप के संस्थापक देवेंद्र बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे।

मेला समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर हरीश सिंह भण्डारी ने क्षेत्रीय जनता, जनप्रीतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन व लोक कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगली बार से सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य रूप से आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कलाकारों के रहने की व्यवस्था करने के लिए पोखरम संस्थान का भी आभार व्यक्त किया। मेला समिति ने कहा कि अगले वर्ष से मेला बाजार गोपिया स्टेडियम भमका नौला, बग्वालीपोखर में शिप्ट होगा।


रंगारंग कार्यक्रमों के बाद मेले का विधिवत रूप से सामपन हो गया है। लोक संध्या कार्यक्रम का संचालन अर्जुन बिष्ट, बलवीर भण्डारी व मोहन भंडारी ने संयुक्त रूप से किया। मेले में एक रोचक घटना उस समय घट गई जब मंच में विधायक महेश नेगी अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रहे थे उसी समय मंच में ही उपस्थित मेल्टा के ग्राम प्रधान प्रमोद जोशी ने विधायक द्वारा उनके गाँव को गोद लेने के बाद भी कोई कार्य न होने के सम्बंध में उनसे सवाल दाग दिए। विधायक ने कहा कि गांव बड़ा हो गया है और उनकी गोद छोटी हो गई है।

Joinsub_watsapp