फिर शुरू हुआ मौत का सिलसिला ! डराने लगे कोरोना के आंकड़े, डॉक्टर ने इन लोगों को दी सख्त चेतावनी

देश में एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 7 दिनों में 823 नए…

n6661876621748448041562dbf59b60bcceb08555aec38fd7ad13bb28f0a51e6892aeb56090406dec0fda8d

देश में एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 7 दिनों में 823 नए मामले सामने आए हैं जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के ऊपर पहुंच गई है देश में 1083 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं जबकि एक सप्ताह पहले इनकी संख्या मात्र 257 थी।


राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं, जहां 430 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 104 केस दर्ज किए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
चंडीगढ़ में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई, जब लुधियाना से रेफर होकर आए

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के 40 वर्षीय मरीज ने सेक्टर-32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चंडीगढ़ में अब तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ था, ऐसे में यह घटना स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चेतावनी का संकेत है।


भारत में इस समय कोरोनावायरस के चार नए वेरिएंट पाए गए हैं, जो सभी ओमिक्रॉन से संबंधित हैं। इनमें JN.1, LF.7, XFG और NB.1.8.11 शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक प्रसार JN.1 का हो रहा है, जो अब तक लिए गए कुल सैंपलों में से 53% में पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह वेरिएंट हवा के माध्यम से तेजी से फैल रहा है और संक्रमित हो चुके लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।


दिल्ली AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि JN.1 वेरिएंट सबसे पहले अगस्त 2023 में रिपोर्ट हुआ था, लेकिन अब यह वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा फैल रहा है। इसमें कुछ ऐसे म्यूटेशन हैं जो इसे अधिक संक्रामक बनाते हैं।


डॉ. गुलेरिया ने आगे कहा कि इससे संक्रमित लोगों में सामान्य लक्षण जैसे सर्दी, बुखार, खांसी और गले में खराश देखे जा रहे हैं। विशेष रूप से हृदय रोग, डायबिटीज या कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।