धर्मनिरपेक्ष मंच ने नए जनप्रतिनिधियों से जाना विकास का मार्ग,आयोजित की संकल्प बैठक

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
vinay 1
Screenshot-5

अल्मोड़ा। धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने संकल्प बैठक की।मंच के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने अगले पांच सालों में अपने गांवों में मूलभूत संरचना, ग्रामीणों को गांव में ही न्यूनतम आय प्रदान करने,पलायन रोकने और रिवर्स पलायन के लिए संकल्प किया गया।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

संकल्प बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान अर्जुन मेहता ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से पहाड़ की तस्वीर बदली जा सकती है। डोबा के क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी ने मांग की कि जंगली सुअरों को मारने व उनके मांस को बेचने की अनुमति दी जाये।
डां राजेंद्र पांडेय व आनन्द सिंह विष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी बेचने की जिम्मेदारी सरकार-प्रशासन को लेने की जरूरत जताई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि अन्य हिमालयन व मध्य हिमालय राज्यों की तरह उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में स्थानीय अर्थव्यवस्था पैदा करने की जरूरत है।मंच के उपसंयोजक ललित पंत ने कहा कि प्राथमिकता के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों को आधारभूत संरचना,अवस्थापना के निर्माण के लिए कायॅ करने की आवश्यकता है।

ग्राम प्रधान ज्योली देव भोजक ने कहा कि उनके ग्रामीण दूध उत्पादन में सिद्धहस्त हैं। उन्हें दूध से पनीर,मावा इत्यादि उत्पाद बनाने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता है,ताकि दूध से बने उत्पादों से ग्रामीणों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकें।कार्यक्रम का संचालन सुन्दर सिंह लटवाल ने किया।

इस अवसर पर अर्जुन मेहता (पूर्व ग्राम प्रधान बल्टा),हर्ष सिंह बिष्ट (ग्राम प्रधान डाल), महेंद्र नेगी (ग्राम प्रधान कलसीमा),रमेश‌ पवार (ग्राम प्रधान चौमूं),भूपाल कुमार आर्य (ग्राम प्रधान ज्योली-हवालबाग) देव भोजक (ग्राम प्रधान ज्योली),संजय कुमार (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बूढ़ानाथ), प्रेमा देवी (ग्राम प्रधान झसियाटाना), अर्जुन बिष्ट (ग्राम प्रधान सनार),बलवंत टम्टा(ग्राम प्रधान सरला),गोपाल गुरुरानी (क्षेत्र पंचायत सदस्य डोबा),पुष्कर सिह (क्षेत्र पंचायत सदस्य पिलखा),सुन्दर सिंह विष्ट (क्षेत्र पंचायत सदस्य तलाड़बाड़ी), विरेन्द्र पिलखवाल(ग्राम प्रधान पिलखा), चन्द्रशेखर कुमार (क्षेत्र पंचायत सदस्य कनालबूंगा),मंच के अल्मोड़ा ईकाई के अध्यक्ष निरंजन पांडे जी,विनोद मुस्यूनी,पवन मुस्युनी,एवं ब्लाक हवालबाग, लमगड़ा,भैसियाछाना,और ताकुला,से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Joinsub_watsapp