कच्ची शराब बेचने जा रहा था युवक पुलिस ने धर दबोचा

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस क्षेत्र में कच्ची शराब बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा। मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा…

danya
danya

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस क्षेत्र में कच्ची शराब बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा। मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 हितेश चैसाली, थाना दन्या व पुलिस टीम ने , ध्याड़ी के पास बालीखेत को जाने वाले तिराहे के पास कृष्ण नाथ पुत्र मदन नाथ निवासी ग्राम चैन डुॅगरी भनौली अल्मोड़ा के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना दन्या में मु0अ0सं0- 04/2019 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष दन्या हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि कृष्ण नाथ राजस्व क्षेत्र भनोली से पाॅच लीटर कच्ची शराब सफेद प्लास्टिक की जरकिन में बेचने हेतु ले जा रहा था। दन्या पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आवकारी अधिनियम में कार्यवाही की गयी है।