लगातार बढ़ रहे दूध के दाम, अब फिर बढ़ी दूध की कीमतें , देखिए कितनी हुई बढ़ोतरी

Advertisements Advertisements देशभर में दूध की कीमतें बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब लखनऊ दुग्ध संघ यानी पराग ने भी…

n662770028174626232058474da1b736cb746ccc23e2c8657ae11407fcfe7be72260120d6154e6a58fbc9b6
Advertisements
Advertisements

देशभर में दूध की कीमतें बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब लखनऊ दुग्ध संघ यानी पराग ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। ये नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं। संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत बढ़ने के चलते ये कदम उठाना पड़ा। अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 69 रुपये का मिलेगा जो पहले 68 रुपये का था। आधे लीटर का पैक अब 35 रुपये में मिलेगा जो पहले 34 रुपये का था। इसके साथ ही टोंड मिल्क की कीमत भी बढ़ाई गई है। एक लीटर टोंड मिल्क अब 57 रुपये का मिलेगा जबकि आधा लीटर 29 रुपये का मिलेगा। स्टैंडर्ड दूध की कीमत में भी इजाफा हुआ है। आधे लीटर पैक की कीमत अब 32 रुपये है जो पहले 31 रुपये थी। इसके अलावा 5 लीटर के पैक की कीमत भी 290 रुपये हो गई है जो पहले 280 रुपये थी। इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। दूध के साथ-साथ दही, पनीर और घी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। ये सब आम उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन सकता है।