इस बैंक का बदल गया नाम, अब जाने पुराने चेक बुक, पासबुक, आईएफएससी और डेबिट कार्ड का क्या होगा? जाने नए नियम

Advertisements Advertisements नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम अब बदलकर ‘स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड’ कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने…

n6655906051748070774939e92d2b2eb67294d6024f7e02f01bfc2b2bf117e82f6f56618dc439c5ab7cb870
Advertisements
Advertisements

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम अब बदलकर ‘स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड’ कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 21 मई 2025 को इसका अप्रूवल भी दे दिया।

आरबीआई के 1934 के नियमों के तहत इसे अप्रूवल दिया गया लेकिन अब इस बैंक के ग्राहकों के मन में यह सवाल आ रहा है कि इस बैंक की चेक बुक, आईएफएससी कोड क्या होगा। आइए जानते हैं


रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों के तहत बैंक का नाम बदलने के बाद भी कस्टमर अपने पुराने पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक के जरिए लेनदेन कर सकते हैं। वही आईएफएससी कोड में भी तब तक कोई बदलाव नहीं किया जाता जब तक उसका अलग से कोई नोटिफिकेशन जारी न किया जाए।


हालांकि, यह बदलाव तुरंत नहीं होगा। इसके लिए कुछ समय लगेगा। बैंक की तरफ से ग्राहकों को नए पासबुक, चेक बुक, डेबिटकार्ड आदि मिलने की जानकारी साझा किया जाएगा। किसी भी सहायता के लिए ग्राहक अपने नजदीकी शाखा पर जा सकते हैं।

जब तक बैंक की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा। तब ग्राहक पुराने चेकबुक, पासबुक और डेबिट कार्ड्स से लेन-देन जारी रहेगा।


बैंक के नाम बदलने का असर आपके डॉक्यूमेंट पर भी नहीं पड़ेगा। ऐसे में बिना बैंक के निर्देश मिले ग्राहकों को कोई भी एक्शन नहीं लेना है इस नाम बदलने पर स्लाइस के प्रवक्ता ने कहा, “हम भारत का सबसे प्यारा बैंक बनाने के रास्ते पर हैं। हमारा मिशन ग्राहकों के समय और पैसे को ध्यान रखना है। जिससे उनका बैंकिंग अनुभव बेहतर हो सके। बैंक स्लाइस ब्रांड के नाम के अंतर्गत चलेगा।

हम सभी ग्राहकों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स को बताना चाहते हैं कि यह बदलाव पूरी तरह से सहजता और सरलता से पूरा किया जाएगा। हम देश भर में विस्तार कर रहे हैं। लेकिन यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम कौन हैं। हम पूर्वोत्तर जड़ों को केंद्र में रखते हुए विस्तार कर रहे हैं।”