shishu-mandir

एकदम से बदला मौसम का मिजाज,अल्मोड़ा में भी शुरू हुई बारिश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बारिश शुरू हो गयी है। दिसंबर और जनवरी के अधिकांश दिन मौसम आमतौर पर सूखा रही रहा है और सूखी ठंड से लोगों को दोचार होना पड़ा था। आज दिन से शुरू हो रही बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे है,हालांकि तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

अगर बारिश लगातार जारी रही और तापमान में गिरावट जारी रही तो अल्मोड़ा में इस मौसम का पहला हिमपात देखने को मिल सकता है।

saraswati-bal-vidya-niketan


मौसम विभाग ने भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण समूचे राज्य में बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ऊचांई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।

ठंड के मौसम के कारण सोमवार का दिन होने के बावजूद बाजार में कम रौनक देखी गयी। कार्यालयों में भी उप​स्थिति कम रही। अधिकांश स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है,इससे कारण बच्चों को राहत रही। ठंड के कारण बाजार में जगह जगह लोग अलाव जला रहे है और लोग घरों में दुबके हुए है।