बदमाशों ने युवक को बहाने से बुलाया फिर गोली मारकर कर दी हत्या, भाऊवाला में हुई सनसनीखेज वारदात

Advertisements Advertisements उत्तराखंड के भाऊवाला क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई। बदमाशों ने एक युवक को पहले किसी बहाने से मौके पर बुलाया और गोली…

n666913550174892423822350590d19186c37df69da5906ab57b47e6930b91ec17b3e2075b42f0426269b6e
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड के भाऊवाला क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई। बदमाशों ने एक युवक को पहले किसी बहाने से मौके पर बुलाया और गोली मार दी।

गोली लगते ही युवक की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्यारो की तलाश जारी की जा रही है।


बताया जा रहा है कि एक युवती के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। सेलाकुई क्षेत्र का रहने वाला रोहित नेगी क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था उसे सोमवार दिन रात करीब ढाई बजे डीबीआइटी चौक पर अजहर मालिक ने बुलाया था। नेगी अपनी गाड़ी से वहां पहुंचा।


अजहर वहां पहले से मोटरसाइकिल पर मौजूद था। उसने चालक सीट पर बैठे रोहित नेगी के गले से पिस्तौल सटाकर गोली चल दिए। रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा मुस्लिम समुदाय की एक युवती से रोहित नेगी के दोस्त के दोस्त के साथ रहती थी।


यह बात अजहर को पसंद नहीं थी। इसी बात को लेकर रोहित नेगी और अजहर की रंजिश शुरू हो गई। एसपी सिटी प्रमोद शाह ने बताया कि चौक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है। गोली मारने वालों की तलाश में चार टीमें बनाई गई हैं। अजहर मलिक मूल रूप से मुजफ्फर नगर का रहने वाला है।