Dwarahat- मनरेगा(MANREGA) कर्मी को हटाए जाने के मामले ने पकड़ा तूल, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

5d7cdf6abc546c0c2ccf39f4859e045a
 

holy-ange-school

द्वाराहाट, 23 जून 2021- द्वाराहाट में मनरेगा (MANREGA)कर्मी को नौकरी से निकालने का मामला तूल पकड़ने लगा है। 

ezgif-1-436a9efdef

बुधवार को पूर्व विधायक मदन बिष्ट सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय में धरना दिया और प्रशासन पर बिना जांच के कार्यवाही करने आरोप लगाया।

कई प्रधान इस मौके पर मौजूद रहे और कहा कि शिकायतकर्ता की वास्तविकता और आरोप की पुष्टि किए बिना मनरेगा (MANREGA)कंप्यूटर आपरेटर जो दैनिक वेतन भोगी है उसे हटा दिया गया।

उधर प्रभावित कर्मचारी नारायण सिंह रावत ने कहा कि ने कहा बिना उनका पक्ष जाने कोरोनाकाल में उन्हें नौकरी से निकाल दिया ।

धरने के समर्थन में पहुंचे  पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि सरकार लोगों को नौकरी तो नही दे रही है लेकिन नौकरी से निकाल जरुर रहे है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए थी, शिकायतकर्ता कौन है वह वास्तविक है या काल्पनिक इसकी भी जांच होनी चाहिए।

इस मौके पर ब्लाँक प्रमुख दीपक किरौला, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र किरौला, प्रधान मनोज रावत, पूरन चन्द्र जोशी,जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार, दीपक बिष्ट, राकेश पांडे आदि मौजूद थे। जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने भी ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया है। कई महिलाएं भी इस मौके पर मौजूद थी।

Joinsub_watsapp