अल्मोड़ा:: आदर्श जनता इंटर कालेज बडगलभट्ट की प्रबंध समिति ने बीते रोज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया।
वहां पहुँचे समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने नई प्रबंध समिति के गठन में नियमों को दरकिनार कर लिए गए निर्णय के विरोध में धरना दिया। साथ ही इस मामले में विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के भूमिका की जांच की मांग भी उठाई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरने के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति ने बगैर प्रबंधन को भरोसे में लिए कार्यवाहक प्रधानाचार्य की ओर से 229 सदस्यों की सूची मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजने का आरोप लगाया। कहा कि प्रधानाचार्य की मनमानी का ही परिणाम है कि इस बार विद्यालय का परीक्षाफल न्यून रहा। वहीं अभिभावक भी अपने पाल्यों को कक्षा छह में प्रवेश दिलाने से कतरा रहे हैं।
प्रबंध समिति ने साफ तौर पर कहा है कि यदि विद्यालय व छात्र हित में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो प्रबंधन समिति उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
धरना दे रहे लोगों ने बाद में बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने इस प्रकरण पर जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जो पांच दिनों के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर अपनी जांच आख्या देगा। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
धरने के दौरान प्रबंधक गणेश चंद्र पांडेय, अध्यक्ष डा. भुवन चंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष दया किशन तिवारी, भगवत सिंह, आनंद राम, चंद्र प्रकाश आर्य, कुंदन सिंह मेहरा, चेतन स्वरूप सिंह मेहरा, मनोज तिवारी, भोला दत्त तिवारी, नरेंद्र सिंह नेगी, गिरीश कांडपाल, गिरीश चंद्र भट्ट, शांति राम मौजूद थे।