यूपी में एनकाउंटर में मारा गया एक और क्रिमिनल, चार दिन पहले लूटा था शोरूम और ज्वैलर की की थी हत्या

Advertisements Advertisements यूपी में एक और बदमाश का एनकाउंटर किया गया है। आगरा में सुबह बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया। कारगिल चौराहे के पास…

n66315079717465086234898590a4b5481fc5dcf2bca4ae65a634e124cf172a8e9358457c7153c5d15bbfd4
Advertisements
Advertisements

यूपी में एक और बदमाश का एनकाउंटर किया गया है। आगरा में सुबह बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया। कारगिल चौराहे के पास बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूट के बाद सराफा कारोबारी योगेश चौधरी हत्या कांड का मंगलवार सुबह खुलासा हुआ।


एक आरोपित बिचपुरी के मघटई निवासी शातिर बदमाश अमन को पुलिस ने मार गिराया। उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।


यह घटना सुबह करीब 11:45 की है जब दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर कर्मचारी रेनू पर पिस्तौल तानकर लूट कर ली थी। शोरूम मालिक योगेश चौधरी ने लूट का जब विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।


पुलिस का कहना है की ज्वेलरी योगेश चौधरी की लूट हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अमन के साथ आगरा पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें अमन घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में विविध पक्षों और मानवाधिकार आयोग को सूचना दी जा रही है
आपको बता दें कि भीड़भाड़ वाले कारगिल चौराहा (सिकंदरा) के पास शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.15 बजे दुस्साहसिक घटना हुई थी। दो बदमाशों ने बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में लूटपाट की। सराफा कारोबारी योगेश चौधरी (58) ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। बदमाश लाखों का माल लूटकर ले गए थे।


कारगिल चौराहा शहर का व्यस्त चौराहा है और यहां पहली मंजिल पर बालाजी ज्वेलर्स का शोरूम है। मालिक योगेश चौधरी का शास्त्री पुरम मार्ग पर राम एनक्लेव में घर है। योगेश के बेटे दा स्काई नाम से इलाके में रेस्टोरेंट भी है।


बताया गया था कि बदमाश करीब दो किलो चांदी, 40 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर ले गए थे। पुलिस की दस टीमें खुलासे के लिए लगाई गई। दस टीमों में करीब 50 पुलिसकर्मी है। वहीं, चेकिंग में लापरवाही पर पदम प्राइड चौकी इंचार्ज सुमित मलिक को लाइन हाजिर किया गया था।