मेघालय की खाई में मिली राजा की लाश, भाई के सपने में बोला– मुझे मारा गया है, सोनम अब तक लापता

मेघालय की चेरापूंजी घाटियों में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम की रहस्यमय गुमशुदगी अब एक ऐसा मामला बन…

n6672444991749123301910142d29d4da5fc70795c09d5d366c31863bf193738deef7a47cac7349e576e91b

मेघालय की चेरापूंजी घाटियों में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम की रहस्यमय गुमशुदगी अब एक ऐसा मामला बन चुकी है जिसने हर दिन नई परतें खोल दी हैं। राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली लेकिन सोनम का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

इंदौर के सहकार नगर इलाके में रहने वाले राजा और सोनम की शादी 11 मई को पूरे रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर निकले थे। वे इंदौर से होते हुए बेंगलुरु गए और फिर गुवाहाटी पहुंचे। वहां कामाख्या देवी के दर्शन किए और फिर 22 मई को शिलांग की ओर रवाना हो गए। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसके ठीक दो दिन बाद यानी 23 मई से दोनों का कुछ पता नहीं चला।

23 मई को दोपहर के समय सोनम ने आखिरी बार अपनी सास उमा रघुवंशी से फोन पर बात की थी। कॉल में सोनम ने कहा था कि वे दोनों ट्रेकिंग पर गए हैं और बहुत ऊंची चढ़ाई पर चढ़ चुके हैं। वह बहुत थक गई हैं और राजा की बात मानकर ही ट्रेकिंग पर आई हैं। सोनम ने बताया था कि वह ग्यारस का व्रत रखे हुए हैं और अब तक सिर्फ कॉफी पी है। इसके बाद दोपहर दो बजे से दोनों के फोन बंद हो गए।

एक और ऑडियो में राजा ने अपनी मां को बताया था कि वे पहाड़ की चोटी पर पहुंच चुके हैं। वहां फल खा रहे हैं और नेटवर्क नहीं है। इसके बाद से दोनों की कोई खबर नहीं मिली। 26 मई को राजा और सोनम के भाई शिलांग पहुंचे और ईस्ट सोहरा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दी।

जांच में सामने आया कि 22 मई को राजा और सोनम मावलखियाट गांव में रुके थे। वहां शिपारा नाम के होम स्टे में उन्होंने कमरा लिया था। उसी दिन उन्होंने एक स्कूटर भी किराए पर लिया था। 23 मई की सुबह छह बजे दोनों वहां से निकले। इसके बाद दोपहर दो बजे से फोन बंद हो गए। 24 मई की रात को वही स्कूटर ओसरा हिल्स की पार्किंग में लावारिस मिला।

28 मई को उसी इलाके में जंगल के पास दो बैग मिले। परिवार वालों ने उन्हें राजा और सोनम का सामान बताया। इसके बाद 2 जून को एक शव मिला जो काफी सड़ चुका था। लेकिन दाहिने हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान राजा के रूप में हुई। शव के पास एक महिला की टी शर्ट पैंट्रा की गोली की स्ट्रिप एक स्मार्टवॉच और टूटा हुआ वीवो फोन भी मिला। वहीं एक धारदार हथियार भी बरामद हुआ जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया माना जा रहा है।

पोस्टमार्टम में साफ हो गया कि राजा की हत्या किसी नुकीले हथियार से की गई है। मेघालय पुलिस का कहना है कि यह हत्या का मामला है और शव को खाई में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने हत्या साजिश और सबूत छिपाने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

अब तक सोनम का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ और स्थानीय पर्वतारोहण टीमों की मदद से लगातार तलाश कर रही है। लेकिन भारी बारिश और दुर्गम इलाका सर्च ऑपरेशन को मुश्किल बना रहा है।

राजा के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या और अपहरण की साजिश है। उन्होंने बताया कि राजा की सोने की चेन हीरे और सोने की अंगूठियां पर्स और पावर बैंक सब गायब हैं जिनकी कीमत करीब दस लाख रुपये है। परिवार का कहना है कि अगर आत्महत्या होती तो ये सामान वहां से गायब नहीं होते।

परिवार को शक है कि इलाके में सक्रिय किसी गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है। स्कूटर किराए पर देने वाले और होम स्टे में पहले भी संदिग्ध लोगों के आने की जानकारी सामने आई है।

वहीं इंदौर में राजा के परिवार ने घर के बाहर एक बैनर लगाया है जिस पर लिखा है राजा की आत्मा कह रही है मुझे मारा गया है सीबीआई जांच हो। राजा के भाई विपिन का कहना है कि राजा उनके सपने में आया और अपनी हत्या की बात कहकर न्याय की मांग की।

4 जून को राजा का शव इंदौर लाया गया जहां सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। राजा का अंतिम संस्कार रीजनल पार्क मुक्तिधाम में किया गया। परिवार अब सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

मेघालय पुलिस की शुरुआती कार्रवाई को लेकर परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने भी इस मामले में शिलांग पुलिस से संपर्क किया है और सर्च ऑपरेशन तेज करने को कहा है। मेघालय के मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी भरोसा दिलाया है कि सोनम की तलाश और हत्याकांड की जांच में राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी।