सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कुतुबपुर कुसेनी में अपनी मां के बगल में एक 5 महीने की मासूम बच्ची सो रही थी, तभी किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी जिसके बाद इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने कुछ ही घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मासूम के दादा-दादी और बुआ ने की थी। सास ससुर ने अपनी बहू को फंसाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। मासूम का गला ब्लेड से रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने दादा दादी और बुआ को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप लगाया जा रहा है कि दादा दादी और बुआ की बहू से अनबन थी जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा काम किया। तड़के दादा ने ब्लेड दिया और दादी ने बहू के बगल में सोई पोती की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बहू से अनबन के कारण पोती को मौत के घाट उतारने की दादा-दादी की इस हरकत से हर कोई हैरान है।
थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कुतुबपुर कुसैनी निवासी राजन केरल में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी शिवानी और पांच माह की बेटी इशिका गांव में संयुक्त परिवार में रहती हैं। मंगलवार की रात पांच माह की इशिका अपनी मां शिवानी के साथ उसके बगल में ही सोई थी। सुबह परिजनों ने देखा कि इशिका की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी है।
हत्या इतनी सफाई से की गई थी कि बगल में सोई हुई मां को भी इस बारे में नहीं पता चला। रात में कोई बच्ची को उठाकर ले गया और हत्या करके दोबारा मां के बगल में बिस्तर पर लेटा गया। इसके बारे में परिजनों ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
सूचना पर एसएसपी रोहित सजवाण, थाना गागलहेड़ी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बच्ची की मां से पूछताछ हुई तो घर में सास-ससुर के साथ चल रही अनबन के बारे में पता चला।
अवैध संबंधों को लेकर घर में विवाद की भी बात पता चली। इसके बाद मामला खुल गया। पुलिस ने खुलासा किया कि सुबह मां छत पर बेटी के साथ सो रही थी। तभी सास, ससुर व ननद आए। ससुर ने ब्लेड दिया और सास ने अपनी पोती का गला काट दिया। ननद पास खड़ी देखती रही। पुलिस ने दादा-दादी और बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बहू और सास के बीच विवाद चल रहा था। जांच में सामने आया कि बच्ची की दादी ने उसकी हत्या की है। आरोपी महिला बच्ची की हत्या कर बहू को फंसाना चाहती थी। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।