केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर में उड़ान के वक्त आई खराबी, पायलट ने सूझबूझ दिखाकर सड़क पर उतारा हेलीकॉप्टर

Advertisements Advertisements रुद्रप्रयाग से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शनिवार को दोपहर के वक्त क्रिस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते…

1200 675 24330592 thumbnail 16x9 hjhj
Advertisements
Advertisements

रुद्रप्रयाग से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शनिवार को दोपहर के वक्त क्रिस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही तकनीकी परेशानी में फंस गया है। पायलट ने हालात को समय रहते समझा और सूझबूझ दिखाते हुए पास की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कर दी है। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

हेलीकॉप्टर में कुल पांच यात्री सवार थे जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। सिर्फ पायलट को हल्की चोट लगी है जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हेलीकॉप्टर बड़ासू स्थित बेस से केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहा था तभी अचानक उसमें दिक्कत आ गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने अपनी टीम को मौके पर रवाना कर दिया है। लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। हेलीकॉप्टर को सड़क से हटाने के बाद यातायात फिर से चालू कर दिया गया है।

जिला पर्यटन अधिकारी और नोडल हेली सेवा प्रभारी राहुल चौबे ने बताया कि यह घटना सिर्फ एक तकनीकी खामी की वजह से हुई है और इससे हेली सेवा के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं।

यह राहत की बात है कि पायलट ने वक्त रहते सही फैसला लिया वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।