शादी के कुछ ही मिनट बाद थम गई दूल्हे की सांसें, दुल्हन की मांग का सिंदूर बना जीवन की सबसे बड़ी पीड़ा

Advertisements Advertisements कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने खुशियों से भरे माहौल को पल भर में मातम में बदल…

n664767659174754630831732a2052b2d1a3d5e6917be4bbf4ac70aaf31407807ebb7348ca842bb26ac9cdb
Advertisements
Advertisements

कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने खुशियों से भरे माहौल को पल भर में मातम में बदल दिया. जमखंडी में 26 साल के प्रवीन कुरने की शादी बड़े धूमधाम से हो रही थी. वह एक निजी बैंक में नौकरी करता था और अपनी मौसेरी बहन से विवाह कर रहा था. सारी रस्में तय वक्त पर शुरू हुईं. जब उसने दुल्हन की मांग में सिंदूर डाला और मंगलसूत्र पहनाया तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा. दूल्हा और दुल्हन मंच पर खड़े होकर तस्वीरें खिंचवा ही रहे थे कि तभी प्रवीन के पैरों में कमजोरी आई और वह वहीं गिर पड़ा.

परिवार को पहले लगा कि उसे चक्कर आ गया है. लेकिन कुछ ही सेकेंड में मामला गंभीर लगने लगा. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस शख्स की अभी कुछ देर पहले शादी हो रही थी. जिसकी नई ज़िंदगी शुरू होने जा रही थी. उसी का जीवन अचानक खत्म हो गया. अस्पताल के बाहर परिजनों की चीखें गूंज उठीं. दुल्हन के चेहरे से खुशी गायब थी. उसके माथे का सिंदूर अभी सूखा भी नहीं था कि विधवा का जीवन उसके सामने खड़ा हो गया.

प्रवीन के पिता श्रीशैल कुरने कर्नाटक साइक्लिंग एसोसिएशन में राज्य सचिव हैं. बेटे की शादी को लेकर उन्होंने बहुत तैयारियां की थीं. सैकड़ों मेहमान बुलाए गए थे. लेकिन प्रवीन की मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया. शादी का हॉल खाली करवा दिया गया. रोशनी बुझा दी गई. सजी-धजी कुर्सियां हटने लगीं और उनके बीच शोक की चुप्पी फैल गई.

परिवार का कहना है कि प्रवीन को पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक उसे हार्ट अटैक आया था. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही असल वजह सामने आएगी. लेकिन फिलहाल हर आंख नम है और हर दिल में एक ही सवाल है कि आखिर किस्मत ने इतना बेरहम खेल क्यों खेला.