शादी वाले दिन अचानक गायब हो गया दूल्हा फिर दूसरे दिन मिला खंभे से चिपका हुआ, दुल्हन की निकल गई चीख

Advertisements Advertisements बाराबंकी फतेहपुर थाना क्षेत्र के बजरिया गांव में सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसने पूरे गांव को सदमे में…

n66272578317462613095086a7d8da4bca2ebad9e4983346527184b38e2fc6cac29807323c95e6c9915e0f7
Advertisements
Advertisements

बाराबंकी फतेहपुर थाना क्षेत्र के बजरिया गांव में सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। एक दिन पहले युवक की शादी हुई लेकिन दूसरे दिन युवक का शव हाईटेंशन लाइन से लटका मिला, जिसे देखते ही दुल्हन की चीख निकल गई।


शादी के पहले दिन ही नई नवेली दुल्हन का सुहाग उजड गया। आत्महत्या, हादसा यह कोई और वजह इन सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि अंकित की शादी 30 अप्रैल को रामनगर के हसनपुर गांव की सुध से हुई थी फिर 1मई को वह दुल्हन को विदा करा कर अपने घर ले आया था लेकिन रात को रहस्यमय परिस्थितियों में वह अचानक घर से लापता हो गया था।

परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह गांव के बाहर 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के खंभे पर उनका शव तार से चिपका हुआ मिला।


युवक की मौत करंट लगने से हुई। सूचना पर फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उसके चाचा रामविलास का कहना है कि 30 अप्रैल को अंकित की शादी हुई थी और 1मई को दुल्हन को विदाई कराकर घर लाए थे शाम 6:00 बजे तक वह घर पर था लेकिन फिर अचानक कहीं चला गया। हमें लगा वह सो गया लेकिन वह कहीं नहीं मिला फिर हमने रात भर उसे ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला।

सुबह गांव के बाहर देखा तो वह 11 हजार लाइन के खंभे पर तार से चिपका हुआ लटका था।


यह खबर जब सुधा को मिली तो वह भी बेहोश हो गई उसके हाथों की मेहंदी सुखी तक नहीं थी और मांग का सिंदूर मिट गया। गांव की महिलाओं की आंखों में भी आंसू थे।

सुधा का कहना है की शादी के बाद अंकित का व्यवहार पूरी तरह सामान्य था। वह खुश भी था लेकिन आखिर ऐसी क्या बात हुई उसने जानलेवा जगह पर जाकर कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।