अंबाला शहर थाना क्षेत्र के न्यू मिलाप नगर में चोरों ने एक मकान में चोरी को उस समय अंजाम दिया जब सभी परिवार के सदस्य वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे।
पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यू मिलाप नगर के शमशेर राणा का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी वह अन्य जगहों पर घूमने के लिए गए थे लेकिन जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उसके घर की गेट के साथ लगती दीवार से कूदकर उसकी रसोई की खिडकी में लगी कुंडी को तोड़कर कोई मकान के अंदर घुसा हुआ था।
जब उन्होंने दरवाजा खोलकर घर के अंदर देखा तो घर की अलमारी में रखा सामान वह बेड का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
उन्होंने और उनकी पत्नी ने चेक किया कि बेड के अंदर ₹7000 रखे थे वह भी नहीं थे
एक किट्टी सेट लेडीज रिंग और चांदी की पायल एक चांदी की चेन अलमारी में नहीं रही थी।
एक कड़ा ड्रेसिंग में रखा था वह भी नहीं मिला। उसके पड़ोसी ने बताया कि 4 जून को दिन में घर से आवाज आ रही थी, परंतु उन्होंने सोचा कि साथ ही मकान में काम लगा है शायद आवाज वहां से आ रही हैं। इस घटना के बाद से लोगों में डर फैल गया है।