नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ से पूरा नैनीताल पैक हो गया है। देर रात कई पर्यटकों को जब कोई भी ठिकाना नहीं मिला तो उन्हें अपनी रात सड़को पर ही बितानी पड़ी।
पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की वजह वीकेंड और रविवार को कैंचीधाम का स्थापना दिवस बताया जा रहा है। शहर में करीब 15-20 हजार पर्यटक पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है रात को यह स्थिति काफी गंभीर हो गई और होटल और गेस्ट हाउस में भी कमरा खाली नहीं बचे। कई पर्यटक सड़कों के किनारे लगी बेंच पर सोते हुए नजर आए तो कुछ नैनी झील के किनारे बने बेंच या टीन शेड में अपने सामान के साथ बैठे हुए दिखाई दिए। छोटे बच्चे भी मुश्किलों में दिखाई दिए
तल्लीताल डांठ पर गांधी प्रतिमा के पास बने चबूतरे पर कई पर्यटक सामान और बच्चों के साथ रातभर बैठे रहे।
दिल्ली से आए पर्यटक राहुल वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे नैनीताल पहुंचे। शाम हो गई है, लेकिन कोई कमरा नहीं मिला। 8-10 होटल खंगाल चुके हैं। बच्चे थक गए हैं, ऐसे में वे फिलहाल सड़क किनारे ही बैठ गए।
लखनऊ की कविता मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग में दिखा रहा था कि कुछ कमरे खाली हैं, लेकिन यहां आकर पता चला कि सब पैक है। अब सोच रहे हैं कि कहीं आसपास के गांव में रुकने की कोशिश करें।