shishu-mandir

शराब के नशे में वाहन चला रहा था चालक, गिरफ्तार (arrested).. दन्या पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

The driver was driving drunk, arrested

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2020
पहाड़ में अधिकांश सड़क हादसो के कारण तेज गति और शराब पीकर वाहन (arrested)
चलाना होते है। इन दो वजहों के अधीन होकर गाड़ी चलाने वाला अपनी जिंदगी तो खतरे में डालता ही है, साथ ही यात्रियों की जान भी जान भी दाव पर लगी होती है।
सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए दन्या पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। नशे व तेज गति से वाहन चलाने वालों चालकों पर पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

new-modern
gyan-vigyan

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र :- राष्ट्रगान (National anthem) में परिवर्तन की उठाई मांग


इसी क्रम में बीते सोमवार को पुलिस की चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK01-TA-3665 का चालक हरीश पाण्डे निवासी आरासल्फड थाना दन्या अल्मोडा शराब के नशे, बिना सीट बेल्ट, डीएल व तेज गति से वाहन चलाते पाया गया।
थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी ने बताया कि मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार (arrested)
कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

धारा 3/181/194 B/185/202/207 मोटर वाहन एक्ट के अन्तर्गत वाहन को सीज किया गया।
थानाध्यक्ष देवरानी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवम यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए प्रतिदिन थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाया जा रहा है।


बताते चले कि पहाड़ में आये दिन होने वाले हादसो में कई लोग अपनी जान गंवा देते है। जिसमे अधिकांश सड़क हादसों के कारण नशा व तेज गति होती है। पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें