युवक और युवती का विवाद गोलीबारी में बदला,तीसरा युवक हुआ घायल

Big news: ED took big action

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

युवती को लेकर हुए दो युवकों के विवाद के बाद एक युवक ने गोली चला दी,जिससे वहां गुजर रहा युवक घायल हो गया। मामला हरिद्धार का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गोली दूसरे युवक की जांघ में लगी है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची,और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।


घटना हरिद्धार सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद क्षेत्र की है। यहां शनिवार की देर रात रचित अमित व एक युवती के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है की रचित व सुभाष मित्र है। सुभाष उस समय वहां से गुजर रहा था , आरोप है की रचित ने हथियार से फायरिंग कर दी जिस कारण सुभाष के दाएं पैर के जांघ में गोली लग गई। फायरिंग की आवाज सुन क्षेत्र में अफरा तफरी का माहोल बन गया।


वही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सिडकुल थाना क्षेत्र एसएसआई शहजाद अली ने घायल से घटना की जानकारी ली। वही एसपी क्राइम रेखा यादव ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आयेंगे।

Newsdesk Uttranews: