बरेली से पिथौरागढ़ घूमने आए युवकों की कार चंपावत में खाई में गिरी, एक की मौत तीन घायल

Advertisements Advertisements उत्तराखंड के चंपावत जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया. टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक कार…

1200 675 24129754 thumbnail 16x9 pick nn
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड के चंपावत जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया. टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक कार अचानक सुखीढांग के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों युवक उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से पिथौरागढ़ घूमने के इरादे से निकले थे. लेकिन टनकपुर पार करते ही सड़क की ढलान पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी लुढ़कती हुई नीचे जा समाई. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके की तरफ दौड़े और पुलिस को खबर दी गई.

सूचना मिलते ही चल्थी चौकी की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. खाई की गहराई और झाड़ियों के बीच फंसी गाड़ी तक पहुंचना आसान नहीं था लेकिन रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और टनकपुर उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज जारी है. मरने वाले युवक की पहचान मनोज के रूप में हुई है जिसकी उम्र सत्ताईस साल बताई गई है. मनोज बरेली के बसंत विहार का रहने वाला था. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

इस हादसे ने फिर साबित कर दिया कि पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान थोड़ी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है. सुबह का समय था. सड़क पर ट्रैफिक कम था. लेकिन एक पल की लापरवाही ने चार परिवारों की ज़िंदगी बदल दी. मृतक के घर में मातम पसर गया है और बाकी तीनों घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. हादसे के बाद से इलाके के लोग सहमे हुए हैं और प्रशासन ने सभी यात्रियों से पहाड़ी रास्तों पर सावधानी बरतने की अपील की है.