वाहन चेकिंग के दौरान कार ने मारी थी टक्कर, पटना के अटल पथ हादसे में जख्मी महिला सिपाही की मौत

पटना के अटल पथ पर देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में…

n6681149231749715402880732f6000468e1823edf4402e9a107e50238606338773bf053e9145832f7329e9

पटना के अटल पथ पर देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया इलाज में एक जख्मी महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया। मृत्यु का महिला सिपाही की पहचान नालंदा की रहने वाली कोमल के रूप में हुई है।


पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ पर वाहन चेकिंग अभियान में जुटे पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हुए थे. एक बेलगाम कार तेज रफ्तार से आयी और पुलिसकर्मियों को चपेट में ले लिया। बीच सड़क पर कोहराम मच गया। कई पुलिसकर्मी सड़क पर जहां-तहां जा गिरे। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया था। इलाज के क्रम में महिला जवान की मौत हो गयी।


पटना के अटल पथ पर देर रात हुए इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हादसे के बाद पटना के एसपी भी मौके पर आए जिस कार ने टक्कर मारी थी उसे जब्त तक कर लिया गया कार में भाजपा का झंडा भी लगा हुआ था।

कार सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि कर का चालक फरार हो गया है। पुलिस कार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।