त्राल एनकाउंटर में ढेर हुआ आतंकी आमिर वानी, मुठभेड़ से पहले वीडियो कॉल में मां से बोला नहीं करूंगा सरेंडर

Advertisements Advertisements अवंतीपोरा के त्राल इलाके में गुरुवार को आतंकियों और फोर्स के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए। इन…

n6644280261747310762792efe5589e09f721da572ed05a1939200faa4c349dc0f1bdc679d385bf7324fb67
Advertisements
Advertisements

अवंतीपोरा के त्राल इलाके में गुरुवार को आतंकियों और फोर्स के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए। इन आतंकियों में एक था आमिर वानी। मुठभेड़ से पहले आमिर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है।

वीडियो में आमिर की मां उसे बार-बार समझा रही है। कह रही है बेटा अब रुक जा। सरेंडर कर दे। घर लौट आ। लेकिन आमिर मां की एक भी नहीं सुनता है। वीडियो कॉल पर उसके हाथ में हथियार भी नजर आ रहा है। वो लगातार कहता है फौज को आने दो फिर देखता हूं।

आमिर मुठभेड़ वाले उसी घर से वीडियो कॉल कर रहा था। उसी दौरान उसकी मां, बहन और मारे गए दूसरे आतंकी आसिफ की बहन ने भी उससे बात की थी। आसिफ वही आतंकी था जिसका घर आईईडी से उड़ाया गया था।

सेना बार-बार माइक से एलान कर रही थी कि सरेंडर कर दो। लेकिन आमिर ने सरेंडर करने के बजाय गोली चला दी। जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला और तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। ताकि कोई और आतंकी न छिपा हो।

इस एनकाउंटर ने फिर दिखा दिया कि आतंक की राह पर चलने वालों का अंजाम क्या होता है। मां की पुकार भी उस रास्ते से लौटाने में नाकाम रह जाती है।