‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर रिलीज, कश्मीर फाइल्स ने दिया था दर्द… अब डराएगी बंगाल की कहानी

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर अपनी नई फिल्म के जरिए सुर्खियों में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी…

n66816760317497919811425ac6e0d1f0831e9e8783e1ad045ff29a49347a0d9707d503de41694d35faa67f

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर अपनी नई फिल्म के जरिए सुर्खियों में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी तीखी और सच्चाई को सामने रखने वाली फिल्मों के बाद अब वह अपनी तीसरी और आखिरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘द बंगाल फाइल्स’। यह फिल्म ‘द फाइल्स ट्रायलॉजी’ का अंतिम अध्याय होगी, जिसे 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का टीजर हाल ही में जारी किया गया है और इसमें दर्शकों को एक बार फिर झकझोर देने वाला कंटेंट देखने को मिल रहा है।

‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर अपने किरदारों और उनके दर्द को सामने लाता है। फिल्म में ‘द कश्मीर फाइल्स’ में शिवा का किरदार निभा चुके अभिनेता दर्शन कुमार एक बार फिर उसी भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा इस बार फिल्म की कहानी में कई नए पात्र जोड़े गए हैं, जो संभवतः आज़ादी के समय बंगाल में हुए दंगों, विरोध प्रदर्शनों और विभाजन के दौरान हुई हिंसा से जुड़े होंगे। फिल्म में महात्मा गांधी की भूमिका अभिनेता अनुपम खेर निभा रहे हैं, जिनका लुक और अंदाज़ टीजर में काफी प्रभावशाली नजर आता है। इससे पहले जो टीजर आया था, उसमें मिथुन चक्रवर्ती भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ते दिखे थे, जहां वह थके, बेचैन और भावनात्मक रूप से परेशान नज़र आ रहे थे। उस समय फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ किया गया।

फिल्म के नाम में बदलाव को लेकर खुद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम बदलने का फैसला जनता की प्रतिक्रिया को देखते हुए लिया गया है। लोगों को ये नाम ज्यादा स्पष्ट और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ लगा, इसलिए यह फैसला लिया गया। फिल्म की कास्टिंग पर नजर डालें तो इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और मोहन कपूर जैसे सशक्त कलाकारों को लिया गया है, जो पहले भी विवेक की फिल्मों में दमदार भूमिका निभा चुके हैं।

‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से बिल्कुल अलग होगी, लेकिन इसकी भावनात्मक गहराई और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एक बार फिर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म के टीजर के अंत में एक लाइन दिखाई गई है: “अगर कश्मीर फाइल्स ने आपको दर्द दिया था, तो बंगाल फाइल्स आपको डराएगी।” यह संकेत इस बात का है कि फिल्म में इतिहास के उन अंधेरे पन्नों को खोला जाएगा, जिन्हें जानबूझकर अनदेखा किया गया है। अब देखना यह होगा कि क्या विवेक अग्निहोत्री की यह नई फिल्म भी दर्शकों के दिलों में वैसा ही असर छोड़ पाएगी जैसा उनकी पिछली फिल्मों ने किया था।