shishu-mandir

पिथौरागढ़ : ट्रूनेट टेस्ट में पाजिटिव निकले शिक्षक की मौत

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
corona
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़ में ही किया था शिक्षक का ट्रूनेट टेस्ट

saraswati-bal-vidya-niketan

पिथौरागढ़, 05 अगस्त 2020- पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में बुधवार को शिक्षक की मौत हो गई वह संदिग्ध कोरोना मरीज था.

वह ट्रूनेट मशीन से पाँजिटिव डिटेक्ट हुए थे.
अंतिम पुष्टि के लिए उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा जा रहा है.
मृतक शिक्षक था.  उसका अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की ओर से कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार जरूरी एहतियात के साथ किया गया.

 जिला मुख्यालय के जाखनी वार्ड निवासी एक एक शिक्षक को बुधवार दोपहर बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका ट्रूनेट टेस्ट किया गया, जिसमें लगभग 50 वर्षीय अध्यापक कोरोना पाजिटिव पाया गया. अस्पताल में भर्ती के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई.

 जानकारी के अनुसार उसे एक दो दिन से सर्दी जुकाम व बुखार की शिकायत थी. प्रभारी सीएमओ डा. एचसी पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अंतिम पुष्टि के लिए मृतक व्यक्ति का सैंपल हल्द्वानी स्थित लैब भेजा जा रहा है. एहतियातन बुधवार देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार किया गया.

शिक्षक

  सूत्रों के मुताबिक मृतक की अध्यापिका पत्नी को भी एहतियातन जांच के लिए अस्पताल मेंं भर्ती कर दिया गया है.

साथ ही संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाकर उनको आइसोलेट करने के प्रयास किये जा रहे हैं. मृतक शिक्षक वर्तमान में विण ब्लॉक में कार्यरत था. घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

TAGGED: